परिवार वालों का दावा आरोपी नौकर ने नहीं की चोरी, लेकिन किया था कुछ ऐसा....

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 09:20 AM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): मोहाली के पूर्व डी.सी. दलजीत सिंह मांगट के ससुर, सास और साले की पत्नी को खाने में नशीला पदार्थ खिलाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि नौकर राम बहादुर घर से सामान या नकदी लूट कर नहीं ले गया है। उपचार के बाद परिवार के सदस्यों के घर लौटने के बाद पूरे घर का मुआयना और गहनता से जांच करने के बाद परिवार ने पुलिस को बताया कि उनके घर में रखा सामान सुरक्षित पाया गया है जिससे यह बात साबित हो गई है कि घर में लूट की वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है। पुलिस को लग रहा है कि राम बहादुर ने परिवार के सदस्यों के खाने में नशीला पदार्थ तो मिला दिया था पर वह लूट की वारदात को अंजाम दे पाता गिनी के बेटे के आने से वह वारदात को अंजाम नहीं दे पाया। पुलिस राम बहादुर को तलाशने में जुटी हुई है। पुलिस ने रेलवे के साथ-साथ शहर के साथ लगते सभी राज्यों की पुलिस को भी उनकी फोटो भेज दी है। 


 

आरोपी कर सकता है बड़ी वारदात: गिनी
शिकायकर्ता गिनी ने बताया कि पूरे घर की जांच करने के बाद पता चला है कि नौकर राम बहादुर ने चोरी नहीं की है, लेकिन परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाए जाने से यह बात साफ है कि उसका इरादा सही नहीं था। शायद उनके आने की भनक लगते ही वह फरार हो गया। गिनी ने बताया कि वे चाहते हैं कि मामले की गहनता से जांच हो और आरोपी को गिरफ्तार किया जाए, ताकि वह किसी अन्य परिवार को अपना शिकार न बना सके। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों के दिमाग व शरीर में नशीले पदार्थ का काफी असर पड़ा है, जिसके चलते वारदात के समय उनके साथ क्या-क्या हुआ यह सब बातें याद करने के लिए परेशानी हो रही है। डाक्टरों ने सभी को आराम करने की सलाह दी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News