प्रशासन ने नौकरी देने के लिए सीनियोरिटी लिस्ट तैयार करने के दिए आदेश

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 01:42 PM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : चंडीगढ़ प्रशासन ने विभिन्न विभागों को सीनियोरटी लिस्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं। इसको तैयार करने के पीछे अनुकंपा के आधार पर मुलाजिमों को नियुक्ति देना है। 

प्रशासन के लैटर का हवाला देते हुए कहा गया है कि जो आवेदक अनुकंपा के आधार पर नौकरी चाहते हैं। उनकी रीजनल इंप्लायमैंट आफिसर सीनियोरिटी तय करें। ग्रुप सी और डी की वैकेंसी अगर प्रशासन के किसी विभाग की ओर से निकाली जाती है तो इस सीनियोरिटी लिस्ट के मुताबिक विभाग अपने यहां नियुक्ति करें।

सीनियोरिटी लिस्ट मैंटेन न होने से आती हैं दिक्कतें :
आदेश दिए गए हैं कि रीजनल इंप्लायमैंट आफिसर की ओर से तय की गई सीनियोरिटी को ही अनुकंपा के आधार की नियुक्ति में माना जाए। लैटर में पर्सनल डिपार्टमैंट के स्पैशल सैक्रेटरी की ओर से हवाला दिया गया है कि उनकी जानकारी में आया है कि अनुकंपा स्रह्य आधार की नियुक्तियों में सीनियोरिटी लिस्ट मैंटेन न होने की वजह से काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं। 

नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे ऐसे आवेदकों को सीनियोरिटी लिस्ट न होने की वजह से समय पर नियुक्ति नहीं मिल पा रही है। बहुत देर से इस वजह के चलते अनुकंपा आधार पर कोई नियुक्ति नहीं हो पाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News