रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए अब दर-दर भटकेंगे बुजुर्ग
punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2015 - 11:58 AM (IST)

चंडीगढ़। रेलवे स्टेशन पर स्टाफ की कमी के कारण सीनियर सिटीजन और निशक्त काउंटर बंद कर दिया गया है। अब सीनियर सिटीजन को टिकट के लिए लम्बी लाइन्स में भटकना पड़ेगा। स्टेशन के बाहर बने टिकट घर में सिर्फ दो काउंटर ही शेष रह गए हैं। सीनियर सिटीजन और निशक्तों को भी आम लोगों के साथ ही लाइन में लगना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार स्टाफ की कमी के कारण फिलहाल काउंटर बंद कर दिए गए हैं। स्टाफ की कमी पूरी होने क बाद इन काउंटर्स को दोबारा खोलने पर विचार किया जा सकता है।