सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए बुरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2016 - 01:41 AM (IST)

चंडीगढ़: सेल्फी लेने का क्रेज लोगों में आज कल खूब है। लेकिन सेल्फी के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर है। हिमाचल प्रदेश में कालका से शिमला जाने वाली टॉय ट्रेन में सेल्फी लेने से 6 माह की कैद हो सकती है। 

बतां दे कि कालका से शिमला जाने वाली टॉय ट्रेन में लोग सेल्फी लेने के चक्कर में गेट के आगे खड़े हो जाते है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। जिसे रोकने के लिए रेलवे अधिकारियों ने यह फैसला लिया है कि जो भी यात्री इस तरह सेल्फी लेता पाया गया उसे 6 माह की कैद व 2000 हजार रुपए जुर्माना करने का फैसला लिया है। 

जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के ऑफिसर नीरज शर्मा ने बताया कि जब भी ऐसे हादसे होते हैं तो इसका जिम्मेवार रेलवे को ठहराया जाता है। कई बार सेल्फी के चक्कर में महिलाओं के साछ छेड़छाड़ की शिकायतें भी मिली हैं। रेलवे यह फैसला सबसे पहले कालका-शिमला रेलमार्ग पर चलने वाली टॉय ट्रेन पर लागू करेगा। इसके लिए आर.पी.एफ. कर्मचारी लोगों को जागरूक भी करेंगे। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News