कार में जा रहे गैस एजेंसी कर्मी से पकड़े 3 लाख रुपए

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 10:24 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : इलैक्शन स्क्वायड ने रविवार सुबह बापूधाम चौकी के पास कार में जा रहे रामदरबार की एक गैस एजेंसी के कर्मचारी के पास से 3 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। स्क्वायड अधिकारी दीपक भट्ट की अगुवाई में लगाए गए नाके के दौरान कैश पकड़ा गया। इसे ट्रेजरी में जमा करवा दिया गया है। इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर गैस एजेंसी का कर्मचारी 3 लाख रुपए किस काम से और कहां लेकर जा रहा था। 

नहीं दे पाया संतोषजनक जवाब :
बापूधाम चौकी के समीप रविवार सुबह नाका लगाया गया था। इस दौरान टीम ने एक ऑल्टो कार में जा रहे व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली। उससे 3 लाख रुपए बरामद हुए। कार चालक की पहचान रामदरबार की एक गैस एजेंसी के कर्मचारी प्रवीन कुमार के तौर पर हुई। 

प्रवीन का कहना था कि वह गैस एजेंसी के ऑफिस से यह नकदी लेकर आया था और सैक्टर-7 स्थित बैंक में कैश डिपाजिट मशीन से इन्हें खाते में जमा करवाना था। जब प्रवीन नकदी को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो टीम ने 3 लाख रुपए कब्जे में ले लिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजोय कुमार ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News