RPF ने रेलवे स्टेशन पर पकड़ी 459 बोतल शराब

Wednesday, Dec 18, 2019 - 12:09 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आर.पी.एफ. ने चार आरोपियों से शराब की 459 बोतलें जब्त की। आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आर.पी.एफ. ने इस माह में तीसरी बार शराब की खेप पकड़ी है। पकड़ी गई शराब की मार्कीट में कीमत 92,000 रुपए बताई जा रही है। 

आर.पी.एफ. के थाना प्रभारी राजेश राणा ने बताया कि एस.आई. बीरभान, हैड कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल अशोक व मनोज प्लेटफार्म नंबर-2 पर रुटीन चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान अमृतसर से बिहार जाने वाली गाड़ी संख्या 15532 पर कुछ यात्री बैग लेकर विपरीत दिशा ट्रेन में चढ़ रहे थे। 

पुलिसकर्मियों को शक हुआ और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद उनका बैग चैक किया गया तो आरोपियों के बैग से 459 बोतलें बरामद हुईं। आरोपियों की पहचान बिहार निवासी शंकर मेहतो, संजीव, मिट्ठू मेहतो व आंचल कुमार के रूप में हुई है। 

Priyanka rana

Advertising