कार से पकड़ी डेढ़ करोड़ की गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 08:34 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ 50 लाख 10 हजार 848 रुपए के गोल्ड व डायमंड के गहने पकड़े हैं। यह गहने बी.बी.सी. लॉजिस्टिक कंपनी के मुलाजिम लेकर जा रहे थे। इन्हें अलग-अलग पैकेट्स में पैक किया गया था और इन पर बाकायदा ज्वैलर्स के नाम-पते भी लिखे हुए थे। 

यह गहने मोहाली व चंडीगढ़ के ज्वैलर्स को सप्लाई किए जाने थे। जब्त किए गए गहने आयकर विभाग को जांच के लिए सौंप दिए गए हैं। गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण ज्यादा कैश और ज्वैलरी लाने-ले जाने पर रोक लगी हुई है।  

एस.एस.पी. हरचरन सिंह भुल्लर ने प्रैस कांफ्रैंस में बताया कि पुलिस स्टेशन मटौर के सामने एस.एच.ओ. मटौर इंस्पैक्टर जगदेव सिंह की अगुवाई में नाका लगाया गया था। वाहनों को रोककर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक मारुति कार को रोककर उसकी जांच की गई तो उसमें से गोल्ड और डायमंड के गहने बरामद हुए। पुलिस ने कार सवारों से जब इसके बारे में पूछताछ की तो वे कोई कागजात या सबूत नहीं दिखा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News