बैंक के अंदर फोटो खींची तो आ गई पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ?

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 12:38 AM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): बैंक में लोगों की भीड़ और बैंक कर्मियों की उन्हें लेकर लापरवाही के मद्देनजर नेवी के रिटायर्ड विंग कमांडर ने बैंक के इन हालातों की फोटो क्लिक कर ली। यह देख बैंक में तैनात सुरक्षा कर्मी ने शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम पर कर दी। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और फिर कमांडर ने उन्हें सारा माजरा समझाया। इस पर पुलिस ने उन्हें वैरिफाई कर जाने दिया। 

सैक्टर-20 में रहने वाले रिटायर्ड कमांडर बी.एस. सैनी ने बताया कि वह अपने पासपोर्ट की फीस जमा करवाने सैक्टर-30 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आए थे। इस दौरान यहां लोगों की भारी भीड़ थी और पैसे जमा करवाने के लिए काफी समय लग रहा था। वह जब इस बारे में बात करने के लिए मैनेजर के कैबिन में गए तो वहां कोई नहीं मिला। यह देख उन्होंने शिकायत आलाधिकारियों से करने के लिए यहां मोबाइल से फोटो क्लिक करने शुरू कर दी। यह देख यहां तैनात सुरक्षाकर्मी बलजीत सिंह उनके पास पहुंचा और उन्हें मना करते हुए शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। 

सूचना पाते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो बलजीत ने उन्हें बताया कि बैंक की 5 दिन की छुट्टी है और यह व्यक्ति यहां फोटो खींच रहा है जिससे बैंक की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। पुलिस ने जब बी.एस. सैणी से बात की तो उन्होंने बताया कि बैंक में काफी लोग थे व बैंक कर्मियों की उन्हें अटैंड करने में लापरवाही को देखते हुए उन्होंने इन हालातों की शिकायत आलाधिकारियों से करने के लिए फोटो क्लिक की थी। 
इसके बाद पुलिस ने बी.एस. सैणी को को वैरिफाई करने के बाद जाने दिया। पुलिस ने उन्हें हिदायत दी कि शहर में हाई अलर्ट है ऐसे में ऐसे बैंक के अंदर की फोटो खींचने से किसी को भी बैंक की सुरक्षा के लिए खतरा महसूस हो सकता है। दोनों पक्षों की बात सुनने और वैरिफाई करने के बाद करीब आधे घंटे बाद पुलिस टीम यहां से गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News