कल से वन-वे होगी सैक्टर-26 की ग्रेन मार्किट

Tuesday, Jun 13, 2017 - 12:26 PM (IST)

चंडीगढ़ : ट्रैफिक पुलिस विभाग ने ग्रेन मार्किट में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक जाम की समस्यां को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यहा पर वन वे ट्रेफिक सिस्टम लागू कर दिया है। सैक्टर-26 की ग्रेन मार्किट को 14 जून से दो सप्ताह के लिये वन-वे कर दिया जाएगा। यह इस लिये ताकि मार्किट में पार्किंग, वाहनों के आवागमन और पैदल चलने वालों को पेश आ रही दिक्कतों का विभाग मंथन कर वहां के हालात सुधार सके। जानकारी के अनुसार ग्रेन मार्किट को केवल ट्रायल बेस पर वन वे किया जा रहा है ताकि मार्किट में ट्रैफिक अव्यवस्था को सुधारा जा सके। इस कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस भी तैनात की जायेगी जो नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई करते हुए वाहनों के चालान करेगी। वन-वे को लेकर ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक मार्किट में तीन एंट्री गेट बनाए जाएंगे। इसी के साथ मार्किट में चार एग्जिट प्वाइंट भी होंगे। 
 

Advertising