सैक्टर-22 से 11 क्विंटल पनीर जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 08:35 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल): हैल्थ डिपार्टमैंट ने सैक्टर-22 से 11 क्विंटल पनीर जब्त किया है। विभाग को सूचना मिली थी कि पंजाब के फिल्लौर से एक गाड़ी में मिलावटी पनीर चंडीगढ़ में सप्लाई किया जाता है। इसके बाद डिपार्टमैंट ने हैल्थ डायरैक्टर डॉ. जी. दिवान के आदेशों पर क्राइम ब्रांच की मदद से रेड की। बीते मंगलवार को सुबह 3 बजे के करीब कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद सुबह 6.30 बजे विभाग ने सैक्टर-22 विजयवाड़ा मार्किट के पास गाड़ी को जब्त किया, जिसमें 7 क्विंटल पनीर था। पनीर के साथ ही दही, क्रीम, मक्खन भी जब्त किया गया है।

वहीं सैक्टर-22 के मकान नंबर 2576 से भी 4 क्विंटल पनीर जब्त किया गया। इसके अलावा काफी मात्रा में डेयरी प्रोडक्ट्स भी यहां पाए गए। विभाग ने मकान मालिक का पांच लाख का चालान किया है। विभाग के मुताबिक पंजाब से इसकी सप्लाई कर काफी वक्त से यहां इसे कम रेट पर बेचा जा रहा था। फिलहाल जब्त प्रोडक्ट्स के सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट 14 दिन के बाद आएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News