सिर्फ 2 घंटे और फुल हो गईं एसडी कॉलेज की सभी सीटें
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 04:32 PM (IST)
चंडीगढ़ : पंजाब विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड शहर के सभी कालेजों व इवनिंग स्टडीज विभाग में सेंट्रलाइज्ड बीकॉम एडमिशन के लिये आज यूटी पूल की जनरल कैटेगरी के लिये कौंसलिंग हुई। लॉ ऑडिटोरियम में सुबह 9 बजे यूटी पूल के 85 फीसदी कोटे की सीटों के लिये जनरल कैटेगरी के छात्रों की कौंसलिंग शुरू हुई। कौंसलिंग के लिए एक से 1500 रैंक तक के छात्रों को बुलाया गया था। हर बार की तरह इस बार भी छात्रों में जीजीडीएसडी सेक्टर-32 के लिये भारी उत्साह देखने को मिला।
एसडी कालेज की सभी सीटें महज दो घंटे के भीतर ही भर गई। यहां ऊपर का रैंकिंग (3) स्कोर 115.4 रहा जबकि लास्ट रैंकिंग स्कोर 107.2 गया। इस बार भी दूसरी पसंद के तौर पर छात्रों ने सेक्टर-50 स्थित कामर्स कॉलेज को ही चुना। इस कालेज की रैंकिंग (9) स्कोर 114.374 और निम्न रैंकिंग स्कोर 103.56 पर कॅटआॅफ रहा।
बीकॉम की कौंसलिंग में यूटी पूल की अब 213 सीटें खाली बची हैं जबकि खालसा कालेज-26, खालसा कालेज फाॅर वूमेन और देव समाज कॉलेज की सीटें अभी खाली पड़ी हैं। इन खाली सीटों के लिये कौंसलिंग कल रविवार को होगी।
यूटी के कोटे की 85 फीसदी सीटों पर इस प्रकार रही कॅटआॅफ
कालेज सीटें स्कोर
एसडी 169 107.20
कामर्स-50 86 103.51
डीएवी-10 169 112.15
जीसी-11 86 97.20
जीसीजी-11 86 95.80
एमसीएम-36 169 95.00
जीसी-46 86 93.20
जीसीजी-42 86 91.80
देव समाज-45 29 जारी
खालसा कालेज-26 146 जारी
खालसा (वूमेन)-26 36 जारी