स्कूल टाइम में प्राइवेट कोचिंग सैंटर्स हों बंद

Wednesday, May 25, 2016 - 01:46 AM (IST)

 चंडीगढ़, (ब्यूरो): स्कूल टाइम में प्राइवेट कोचिंग सैंटर्स के चलने के कारण प्रति वर्ष सरकारी स्कूल्स के परिणाम का लैवल गिरता जा रहा है। इस बार भी शहर के 39 स्कूलों में से 28 का परीक्षा परिणाम गिर चुका है। इसी के मद्देनजर इस कोचिंग सैंटरों को स्कूल टाइम में चलने से रोकने के लिए टीचर यूनियन ने उपायुक्त से मांग की है। उल्लेखनीय है कि यह सैंटर सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक चलते हैं जिस कारण विद्यार्थी स्कूलों से बंक मारकर इन कोचिंग सैंटरों में जाते है। 

जो अभिभावक प्राइवेट कोचिंग सैंटर की फीस अदा कर देता है वह वहां चला जाता है और पीछे से जो विद्यार्थी बचते हैं। वह आर्थिक तौर पर कमजोर होते हैं। ऐसे में अध्यापक भी इन विद्यार्थियों की पढ़ाई की तरफ उतना ध्यान नहीं देता जितना की अनिवार्य होता है। ऐसे में स्कूलों का परिणाम का स्तर गिरता है।

 
Advertising