5230 मीटर की ऊंचाई पर छात्रों ने किया योग बारालाचा दर्रा पर स्कूली छात्रों ने चलाया सफाई अभियान

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 08:42 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): गर्मी की छुट्टियों में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से युनम पीक के लिए गया छात्रों और शिक्षकों का 100 सदस्यीय दल शनिवार को वापस अपने प्रदेश के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर दल का उत्साहवर्धन करने के लिए शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह और अतिरिक्त निदेशक विवेक कालिया पहुंचे। मनाली कैंप में फ्लैग इन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां महावीर सिंह ने बच्चों और शिक्षकों के हौसले की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इतने खराब मौसम और ऑक्सीजन की कमी के बावजूद छात्र और शिक्षक इतने दिन कैंप में डटे रहे, ये वाकई में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि इस बार भले ही खराब मौसम के चलते दल युनम पीक नहीं पहुंच सका, लेकिन दल ने कठिन परिस्थितियों में वहां रुक कर खराब मौसम में भी आगे बढऩे का जो प्रयास किया, वो बेमिसाल है।

 


गौरतलब है कि प्रदेश से करीब 100 छात्रों और शिक्षकों के दल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 14 जून को पंचकूला से युनम पीक के लिए रवाना किया था। इस दल के साथ माऊंट एवरेस्ट विजेता प्रशिक्षकों की अनुभवी टीम को भी भेज गया था। इस दल को 5230 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एडवांस बेस कैंप पर योग करना था। कड़ी मेहनत के बाद जब छात्रों का दल इस कैंप पर पहुंचा तो ऑक्सीजन की कमी और खराब मौसम के चलते कई छात्रों और शिक्षकों की तबियत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें वहां से वापस लौटना पड़ा लेकिन 40 छात्रों और अध्यापकों ने वहां रुक कर 21 जून को योग और प्राणायाम किया। हालांकि योग की चुनौती को तो दल ने पूरा कर लिया लेकिन लगातार मौसम खराब होने के चलते युनम पीक पर जाने का फैसला रद्द करना पड़ा। दल ने मौसम ठीक होने का 2 दिन इंतजार किया लेकिन मैसम अनुकूल नहीं हो पाया। रास्ते में आते हुए दल के छात्रों और शिक्षकों ने ग्रीन हिमालय-क्लीन हिमालय का संदेश देते हुए बारालाचा कैंप में सफाई अभियान भी चलाया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News