समर वेकेशन के बाद खुले स्कूल

Saturday, Jul 02, 2016 - 01:47 PM (IST)

चंडीगढ़, (रोहिला): गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद शहर के सभी सरकारी स्कूल्स में फिर चहल-पहल लौट आई है। सुबह सुबह सड़कों पर और गलियों में फिर से बच्चों की आवाज़े गूंजना शुरू हो गई हैं। 
शुक्रवार को फिर से स्कूल खुले पर पहले  दिन छात्रों की उपस्थिति कम ही रही। सैक्टर-37 स्थित गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कुल मिलाकर 50 छात्र ही उपस्थित थे। जबकि गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल विकास नगर में पूरे स्कूल में सिर्फ 40 ही छात्र पहुंचे। हालांकि 11वीं कक्षा की चल रही फीस जमा करवाने की प्रक्रिया के कारण  पहले दिन ज्यादा पढ़ाई भी नहीं हुई।
Advertising