ड्यूटी के समय स्कूल से गायब रहना इंचार्ज को पड़ा भारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2016 - 10:04 AM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): सैक्टर-45 बुडै़ल में स्थित गवर्नमैंट मॉडल स्कूल के इंचार्ज कृष्ण मोहन को शिक्षा विभाग ने सस्पैंड कर दिया। कृष्ण मोहन पर अपना कार्य निष्ठापूर्वक न करने व ड्यूटी के समय स्कूल से गायब रहने पर गाज गिरी है। 

 

शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरैक्टर स्कूल एजुकेशन चंचल सिंह ने 5 जुलाई को स्कूल का औचक दौरा किया तो स्कूल इंचार्ज कृष्ण मोहन स्कूल में नहीं थे। कृष्ण मोहन ने अगले दिन शिक्षा विभाग में जाकर स्कूल देर से आने का कारण बताया। 

 

विभाग ने कहा कि अगर वह स्कूल में देरी से आए थे तो स्कूल के फोन या मोबाइल से विभाग में संपर्क कर सकते थे। जिसका जवाब उनके पास नहीं था।  डी.डी.एस.ई. जुलाई के अंतिम सप्ताह में दोबारा स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे तो कृष्ण मोहन स्कूल के रजिस्टर में ऑन ड्यूटी लिखकर गए हुए थे। जिसकी जानकारी किसी के पास नहीं थी। 

 

एक टीचर पढ़ा रहा था 2 कक्षाएं

पूरा स्टाफ होने के बावजूद एक शिक्षक 2 कक्षाएं पढ़ा रहा था। वहीं मिड-डे मील रखने वाली जगह भी डी.डी.एस.ई. को पसंद नहीं थी। स्कूल में नर्सरी में 41, पहली से 5वीं कक्षा में 567 और छठी से 8वीं कक्षा में 399 स्टूडैंट्स हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News