स्कूल बस पलटी, शीशे तोड़ निकाले 12 छात्र

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 09:22 AM (IST)

खरड़ (रणबीर): शिवजोत एन्क्लेव के अंदर एनीज स्कूल की बच्चों को लेकर आ रही बस अचानक खेतों में पलट गई लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में एक बच्ची के मामूली चोट आई और अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी अनुसार बस चालक व सहचालक के अलावा 12 विद्यार्थी सवार थे। बस शनिवार सुबह पौने 9 बजे बच्चों को लेकर स्कूल जा रही कि स्कूल से कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। 

बच्चों को बस से लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला व उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल खरड़ ले जाया गया। हादसे दौरान तीसरी कक्षा की देवकी नाम की बच्ची के माथे पर मामूली चोट आई और उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैफिक इंचार्ज खरड़ इकबाल मोहम्मद टीम के साथ मौके पहुंचे। इसके बाद क्रेन की मदद से बस को साइड किया और ट्रैफिक सुचारू किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News