एसोसिएटिड स्कूलों को स्थायी मान्यता देने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 11:52 AM (IST)

मोहाली(नियामियां) : पंजाब प्राइवेट स्कूल आर्गेनाइजेशन के सचिव जनरल तेजपाल सिंह ने दावा किया है कि पंजाब सरकार द्वारा 2,100 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता में एक साल और बढ़ा दिया गया है, अब यह मान्यता 31 मार्च 2020 तक जारी रहेगी। 

यहां जारी एक बयान में तेजपाल सिंह ने कहा कि साल-2011 में पंजाब के तत्काली शिक्षामंत्री जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां द्वारा पंजाब के 3 हजार एसोसिएटिड स्कूलों को एफीलिएशन प्रदान की गई थी और समय-समय सरकार द्वारा इन की मान्यता में साल दर साल विस्तार किया जाता रहा है। 

उन्होंने कहा कि इन स्कूलों का सार्थिक हल ढूंढने के लिए पंजाब कैबिनेट द्वारा सब-समिति का गठन किया गया था और कमेटी द्वारा फैसला किया गया था कि यह स्कूल 31 मार्च 2019 तक शिक्षा बोर्ड के एफीलिएशन संबंधित तैयार किए गए नियमों में निर्धारित शर्तें पूरी करके एफीलिएशन प्राप्त करे। 

इन आदेशों में यह भी कहा गया था कि जो स्कूल एफीलिएशन प्राप्त नहीं करेंगे उनकी मान्यता में विस्तार करने के लिए प्रफार्मा जारी नहीं किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने मांग की कि इन स्कूलों की एफीलीएशन को पक्के तौर पर मान्यता दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News