रोटरी चंडीगढ़ शिवालिक ने 10 नेत्रहीन छात्रों को दी दो लाख की स्कॉलरशिप

Sunday, Dec 09, 2018 - 10:58 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : शनिवार को रोटरी क्लब चंडीगढ़ शिवालिक द्वारा सेक्टर-7 स्थित ‘सिप एंड डाईन’ में आयोजित एक कार्यक्रम दौरान कालेज और युनिवर्सिटी में पढ़ रहे 10 नेत्रहीन निर्धन छात्रों को 2 लाख रुपये की स्कॉलरशिप भेंट की। 

यह अनोखा फंड रेजिंग अभियान ‘रोटरी डिनर इन दी डार्क’ के माध्यम से जुटाया गया था जिसका उद्देश्य निर्धन नेत्रहीन छात्रों को उनकी विषम परिस्थियों में पढ़ाई पूरा करवाना है। स्कॉलरशिप की पहली 10 हजार रुपयों की किस्त 10 छात्रों को चंडीगढ़ के मेयर देवेश मौदगिल के माध्यम से दी गई। दूसरी दस हजार रुपयों की किस्त पहले समेस्टर के परिणामों के बाद दी जाएगी।

किस छात्र को मिली कौन सी स्कॉलरशिप :
-दिव्या-कर्नल हरशरण संधू स्कॉलरशिप
-अमन कुमार-एच.एस. मलिक स्कॉलरशिप
-सिरिंग च्योफल-सर्बजीत सिंह स्कॉलरशिप
-धमेन्द्र-डी.सी. पोपली स्कॉलरशिप
-रिहान-कर्नल ए.सी. मेहरा स्कॉलरशिप
-बद्री-बिमला देवी लौरिया स्कॉलरशिप
-हरीश कुमार-संतोष गुप्ता स्कॉलरशिप
-अर्पित कुमार-बिमला देवी स्कॉलरशिप
-प्रिंस वाधवा-हरीश भनोट स्कॉलरशिप
-साजन सिंह-रमा भनोट स्कॉलरशिप

Priyanka rana

Advertising