SBI की परीक्षा देने के लिए बैठा फर्जी युवक

Tuesday, Jun 26, 2018 - 12:49 PM (IST)

मोहाली (कुलदीप): पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की परीक्षा में एक जाली आवेदक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो कि किसी अन्य व्यक्ति की जगह पर परीक्षा दे रहा था। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम पारस कुमार बताया जाता है जो कि हरियाणा के भिवानी शहर का रहने वाला है। एक आरोपी सोनूू मौके से फरार हो गया है।

 

पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक मलजिन्द्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह टाटा कंसलटैंसी सविर्सिज़ में अप्रेशन एग्ज़ीक्यूटिव के तौर पर तैनात है। रविवार को मोहाली के इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-9 में स्टेट बैंक आफ इंडिया की परीक्षा ली जा र ही थी। परीक्षा से पहले जब परीक्षार्थियों के कागजात चैक किये तो पता चला कि एक युवक परीक्षा में बैठा था जो कि खुद परीक्षार्थी नहीं था। 

 

गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह किसी और की जगह पर परीक्षा देने बैठा था। पुलिस ने उसे गिरफतार कर लिया। पुलिस ने फेज-11 थाने में मलजिन्द्र सिंह की शिकायत पर दो युवकों पारस तथा सोनू के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 420 तथा 120बी तहत केस दर्ज कर लिया है। पारस को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सोनू फरार हो चुका है।

Punjab Kesari

Advertising