तीसरी मंजिल से कूदा SBI बैंक का मैनेजर, पार्किंग में खड़ी कार पर गिरा

Tuesday, Jun 12, 2018 - 08:19 AM (IST)

पंचकूला (चंदन): सैक्टर-5 स्थित एस.बी.आई. बैंक के मुख्यालय की तीसरी मंजिल से एक मैनेजर ने छलांग लगा दी। वह एक कार पर आकर गिरा, जिस कारणसिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे सैक्टर-6 स्थित के सामान्य अस्पताल में भर्ती करावा गया है। मैनेजर ने छलांग लगाने से पहले बैंक परिसर में काफी तोड़-फोड़ भी की थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 

 

सोमवार शाम करीब 5 बजे सैक्टर-5 स्थित एस.बी.आई. बैंक के मुख्यालय की तीसरी मंजिल से मुख्यालय में मैनेजर के पद पर तैनात सुरेश मीणा ने छलांग लगाकर आत्माहत्या करने का प्रयास किया। अन्य कर्मचारियों ने सुरेश को सैक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल पहुंचाया। 

 

मानसिक रूप से परेशान है मैनेजर
सुरेश के साथ कार्यालय में काम करने वालों ने बताया कि वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था। सुरेश ने छलांग लगाने से पहले बैंक परिसर में तोड़-फोड़ की। उसने एल.सी.डी., कुर्सी तोड़ दी। तीन दिन पहले सुरेश किसी साइकेट्रिक से भी मिला था। वह 15 दिन की छुट्टी काटकर आया था। सुरेश पंचकूला के सैक्टर-4 में अपने परिवार के साथ रहता है। घटना के बाद ए.सी.पी. क्राइम आदर्शदीप सिंह व सैक्टर-5 थाना के एस.एच.ओ. अस्पताल पहुंचे। 


 

Punjab Kesari

Advertising