दुकान खोलने के लिए SBI से लिया कर्ज, फिर बंद कर हो गए फरार

Sunday, Mar 24, 2019 - 09:47 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : शॉप खोलने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख रुपए लोन लेकर दो लोगों ने दुकान बंद कर दी। इसके बाद लोन की किस्त देना भी बंद कर दिया। एस.बी.आई. के जनरल मैनेजर प्यारा सिंह चौहान ने धोखाधड़ी करने वाले सैक्टर-37 निवासी मंदीप सिंह चावला और मोहाली निवासी संजय शर्मा के खिलाफ सैक्टर-26 थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद मंदीप चावला और संजय शर्मा पर मामला दर्ज कर लिया। 

सैक्टर-7 स्थित एस.बी.आई. के जनरल मैनेजर प्यारा सिंह चौहान ने पुलिस को बताया कि मंदीप और संजय ने दो लाख रुपए लोन के लिए अप्लाई किया था। उन्होंने सैक्टर 17 में दुकान खोलने के लिए फर्नीचर और कंप्यूटर खरीदने थे। बैंक ने एक अप्रैल 2001 को लोन पास कर दिया। 16 अप्रैल 2002 को बैंक के अधिकारी दुकान चैक करने पहुंचे तो वह बंद पाई गई। 

जांच में पता चला कि लोन लेने के बाद उक्त दोनों ने दुकान बंद कर दी और लोन की किस्त भी नहीं जमा करवाई। इस समय दो लाख रुपए पर ब्याज लगाने के बाद रकम दस लाख 55 हजार 223 रुपए हो गए हैं। सैक्टर 26 थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।

Priyanka rana

Advertising