पंजाब सरकार राज्य में यू-विन की शुरूआत के लिए पूरी तरह तैयार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 09:03 PM (IST)

चंडीगढ़,(शर्मा): राज्य के 2 जिलों होशियारपुर और एस.बी.एस. नगर में यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (यू.आई.पी.) के डिजीटलाइजेशन की सफलता के उपरांत पंजाब सेहत विभाग अगस्त महीने से राज्य के सभी जिलों में यू.आई.पी. के लिए डिजिटल प्लेटफार्म यू-विन को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस प्रमुख प्रोग्राम ने दोनों जिलों में जरूरी लक्ष्यों को प्राप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की। इसके साथ ही गर्भ अवस्था संबंधी 102 प्रतिशत नवजात रजिस्टर किए गए हैं और इस डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा 90 प्रतिशत रजिस्टर्ड नवजात बच्चों को जन्म के समय टीकों की खुराक मुहैया करवाई गई।
पंजाब के सेहत पर परिवार भलाई मंत्री डा. बलबीर सिंह ने इस सफलता के लिए स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब सरकार राज्य के लोगों को विश्व स्तरीय सेहत सुविधाएं और बढिय़ा सेहत सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।
सेहत मंत्री आज यहां यू-विन के लिए ट्रेनरों के प्रशिक्षण संबंधी 2 दिवसीय राज्य स्तरीय वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे।
बता दें कि अब तक टीकाकरण प्रोग्राम दस्ती रूप में चलाया जा रहा है और अगस्त से यू-विन प्लेटफार्म के लागू होने के साथ टीकाकरण से संबंधित सारा डाटा को-विन की तर्ज पर डिजीटलाइज किया जाएगा। कोविड महामारी दौरान कोविड टीकाकरण के लिए को-विन प्लेटफार्म भारत में बहुत सफल रहा है। सेहत एवं परिवार भलाई विभाग के प्रमुख सचिव विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि यह डिजीटलाइजेशन बहुत मददगार सिद्ध होगा। इससे कर्मचारियों पर काम का बोझ कम होगा और रिपोर्टें तैयार करने में लगते अनावश्यक समय की बचत होगी।
इस पोर्टल से लाभपात्रियों को भी आसानी होगी, क्योंकि वह घर बैठे ही किसी भी नजदीकी सैशन साइट पर अपने टीकाकरण की रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इस पोर्टल पर लाभपात्रियों की ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सचिव सेहत कम एम.डी.एन.एच.एम. डा. अभिनव त्रिखा ने बताया कि यू- विन प्लेटफार्म से लाभपात्री अपने टीकाकरण सर्टीफिकेट डाऊनलोड कर सकेंगे और उनको आगे के टीकाकरण प्रोग्रामों, फॉलो-अप और आर.आई. सैशन के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए मोबाइल पर टैक्स्ट संदेश के रूप में रिमाइंडर भी भेजे जाएंगे। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए आयुष्मान भारत हैल्थ अकाऊंट आई.जी. (ए.बी.एच.ए. आईडी) के साथ ङ्क्षलक्ड वैक्सीन रसीद और टीकाकरण कार्ड जैनरेट किया जाएगा।
डायरैक्टर सेहत एवं परिवार भलाई विभाग डा. आदर्शपाल कौर ने भागीदारों को यू-विन को सफलतापूर्वक लागू करने को यकीनी बनाने के लिए कहा।
प्रशिक्षण वर्कशॉप में 2 पायलट जिलों में यू-विन को सफलतापूर्वक लागू करने में भूमिका निभाने के लिए प्रोजैक्ट अधिकारी यू.एन.डी.पी. डा. सीमा गर्ग, डा. मीत दीपिंद्र सिंह, उपकार सिंह और अमृतपाल सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्टेट टीकाकरण अधिकारी डा. बलविंद्र कौर, एस.पी.ओ.यू. एन.डी.पी. डा. मनीषा मंडल, डा. सोनिका और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।