बाल मजदूरी कराना दुकानदार को पड़ा भारी, दो बच्चे कर रहे थे काम

Wednesday, Jun 14, 2017 - 12:13 AM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि): चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने शहर में पांच क्षेत्रों को चाइल्ड लेबर फ्री तो घोषित कर दिया, लेकिन इनमें अब भी बाल मजदूरी जारी है। सैक्टर-17बी स्थित मार्कीट में एक चाय की दुकान में दो नाबालिगों से बाल मजदूरी करवाई जा रही थी, जिसके चलते किसी व्यक्ति ने इसकी जानकारी 181 हैल्पलाइन पर दी।

 इसके बाद 181 हैल्पलाइन, लेबर डिपार्टमैंट व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। वहां खड़े बाकी लोगों ने भी बताया कि एक और नाबालिग भी इस दुकान पर काम करता है लेकिन वह अभी नहीं है। इसके बाद 181 हैल्पलाइन ने 100 नंबर पर कॉल कर मौके पर पुलिस को बुलाकर बच्चे को रैस्क्यू किया।

बाल मजदूरी करवाने वाले दुकानदार पर 20 हजार का चालान किया गया। दुकानदार के पास जो एक बच्चा बाल मजदूरी करता मिला है, उसकी उम्र 11 वर्ष है। उसका मैडीकल करवाने के बाद स्नेहालय में भेज दिया है।

Advertising