सतनाम मर्डर केस : पुलिस जल्द पेश करेगी चालान

Tuesday, May 08, 2018 - 09:23 AM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र): होशियारपुर के गांव खुर्दा के सरपंच सतनाम सिंह की सैक्टर-38 गुरुद्वारा के पास हत्या मामले में सी.बी.आई. जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। चंडीगढ़ पुलिस ने अपने जवाब में कहा कि ट्रायल कोर्ट के समक्ष आरोपी बॉबी के खिलाफ सप्लीमैंट्री चालान पेश कर दिया जाएगा। उसे पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। 

 

पुलिस ने बताया कि जांच पूरी हो चुकी है और 2 से 3 दिन में चालान पेश कर दिया जाएगा। 28 मई को अगली सुनवाई होगी। इससे पहले याची पक्ष के काऊंसिल ने कहा कि गत वर्ष मई में ही आरोपी पक्ष ने 2 आरोपियों की पुलिस से सैटिंग का दावा किया था। याची पक्ष ने हत्या के पीछे गौंडर गैंग के शामिल होने का आरोप लगाया था। 

 

पंजाब पुलिस के एनकाऊंटर में गौंडर मारा गया था। मृतक सतनाम के भाई ने चंडीगढ़ पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लगाते हुए सी.बी.आई. या एन.आई.ए. से जांच की मांग की थी। वहीं, हाईकोर्ट से मांग की थी कि जांच की मॉनीटरिंग करे। मृृतक के भाई परमिंद्र ने कहा है कि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही।

Punjab Kesari

Advertising