सतनाम मर्डर केस : भाई ने कहा, खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हत्यारे, पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार

Monday, Apr 24, 2017 - 10:34 AM (IST)

चंडीगढ़(विनोद) : सैक्टर-38 वेस्ट गुरुद्वारा साहिब के बाहर होशियारपुर के गांव के सरपंच सतनाम की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सतनाम के भाई ने आरोप लगाया कि हत्या में शामिल चन्नी खुलेआम हथियार लेकर घूम रहा है और चंडीगढ़ पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों तीर्थ व अर्शदीप का चार दिन का पुलिस रिमांड रविवार को खत्म हो गया लेकिन पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया। पुलिस विभाग के सीनियर अफसरों का कहना है कि अभी उनसे पूछताछ की जा रही है। 

 

सतनाम के भाई प्रभजोत सिंह ने बताया कि उनके पास ही एक गांव है दसूहा, जहां पर चन्नी खुलेआम हथियार लेकर घूम रहा था जैसे उसे किसी का डर ही न हो। उसने चंडीगढ़ पुलिस को फोन इस संबंध में बताया तो पुलिस ने उससे कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वह जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे। पुलिस का कहना है कि बॉबी ने तीनों आरोपी हरविंद्र सिंह उर्फ रिंदा, दिलप्रीत व हरजिंद्र सिंह उर्फ आकाश को पैसे देकर सतनाम का मर्डर करने के लिए हायर किया था लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। वहीं पुलिस इन आरोपियों के परिजन व रिश्तेदारों पर नजर रख रही है कि कहीं कोई छिपकर इन आरोपियों की मदद तो नहीं कर रहा है। 

Advertising