सरपंच साहब...जमीन दा लट्ठा कोल रख लो, अपणे भी दो पैसे बन जाणगे

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 01:46 PM (IST)

मोहाली (कुलदीप): ‘‘सरपंच साहब... गांव बलौंगी में जो जमीन अभी कोर्ट के आदेशों पर खाली हुई है, मैंनू उस जमीन के लट्ठे दी कापी चाहीदी है। मेरे पास कोई बंदे आ रहे हैं, मैं तुहानुं एक घंटा पहले फोन कर दूंगा तुसीं लट्ठा अपणे कोल रखना। सरपंच साहब... अपणे दो पैसे बन जाणगे।’’ यह मोबाइल रिकॉर्डिंग गांव बलौंगी की महिला सरपंच बलविन्द्र कौर के पति बहादर सिंह पंच ने बुधवार को यहां प्रैस कांफ्रैंस के दौरान सुनाई।

 

मोबाइल की रिकॉर्डिंग के बाद गांव बलौंगी की शामलात जमीन की बोली करवाने को लेकर महिला सरपंच बलविन्द्र कौर सहित अन्य कई लोगों पर दर्ज किए केस में नया मोड़ आ गया है। कांफ्रैंस में सरपंच बलविंद्र कौर तथा उसके पति बहादर सिंह पंच ने ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी खरड़ जङ्क्षतद्र सिंह ढिल्लों पर आरोप लगाए कि सरपंच ने उनके कहने पर वह जमीन किसी शॉपिंग मॉल को देने में सहयोग नहीं दिया तो उस पर तथा अन्य लोगों पर फर्जी बोली बता कर केस दर्ज करवा दिया गया। 


 

बी.डी.पी.ओ. शॉपिंग मॉल को देना चाहते थे जमीन 
कांफ्रैंस में सरपंच के पति बहादर सिंह ने बताया कि पंचायत ने गांव में स्थित इस शामलात जमीन में बिल्कुल थोड़ा से हिस्से की बाकायदा मता डाल कर बोली करवा कर किराए पर दी है जिस का पंचायत को किराया आना है लेकिन  बी.डी.पी.ओ. खरड़ यह करीब 15 एकड़ जमीन किसी शॉपिंग मॉल को बहुत कम रेट में देकर मोटे पैसे बनाना चाहते थे। जैसे ही बी.डी.पी.ओ. को पता चला कि सरपंच ने जमीन की बोली करवा कर आम लोगों को किराए पर दे दी है तो उन्होंने इस बोली को फर्जी बोली बताते हुए सरपंच सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। 

 

बी.डी.पी.ओ. पर केस दर्ज करने की मांग 
सरपंच तथा अन्य लोगों ने कहा कि उन पर झूठा केस दर्ज किया गया है। उन्होंने मांग की कि उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाने वाले बी.डी.पी.ओ. के खिलाफ ही केस दर्ज किया जाना चाहिए।

 

पंचायत यूनियन से मद्द की गुहार 
सरपंच बलविंद्र कौर सहित अन्य सभी आरोपियों ने पंचायत यूनियन पंजाब के जिला प्रधान बलविंदर सिंह कुंभड़ा को मिल कर पंचायती सदस्यों के साथ हो रही बेइंसाफी के लिए मदद की गुहार भी लगाई। बलविंद्र सिंह कुंभड़ा ने कहा कि किसी भी पंच सरपंच के साथ धक्केशाही नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त मोबाइल की रिकाॄडग की जांच करवाई जानी चाहिए। उन्होंने इस केस को झूठा बताते हुए कहा कि पंचायत अधिकारी ने यह केस झूठा दर्ज करवाया है। केस रद्द न किया तो वे अन्य पंचायतों को साथ लेकर संघर्ष करेंगे। इस मौके जसविंदर सिंह पंच, बलवीर कौर पंच, अमनदीप सिंह, मलकीत सिंह, कुलवीर सिंह, मनजीत सिंह, जसवीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News