संस्कृत विभाग में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये खबर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2016 - 07:34 PM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि हंस) : जिन स्टूडैंट ने संस्कृत विभाग में दाखिला लेने के लिए एप्टिच्यूट टैस्ट क्लीयर कर लिया है। उन स्टूडैंट्स की काऊंसलिंग 14 जुलाई को होगी। जिन स्टूडैंट का बी.ए. का रिजल्ट अवेटिड है, वह भी काऊंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।
कोर्स सीटें फीस
एम.ए. संस्कृत 60 4 हजार 867 (फर्स्ट सिमैस्टर)