इस वर्ष पूरा होगा संगरूर सैटेलाइट सैंटर का निर्माण

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 10:47 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : पी.जी.आई. में मरीजों का प्रैशर कम करने के लिए पंजाब के संगरुर सैटेलाइट सैंटर के 11 विभागों में ओ.पी.डी. शुरू हो चुकी है। जहां औसतन रोजाना 500 मरीजों का चैकअप किया जा रहा है, आने वाले दिनों में अस्पताल बनने के बाद ओ.पी.डी. का विस्तार किया जाएगा, लेकिन अभी ओ.पी.डी. को और मजबूत बनाने के लिए और स्टाफ की भर्ती की जाएगी। 

 

मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल बनाने का काम पिछले वर्ष ही शुरू कर दिया गया था, लेकिन मरीजों को पी.जी.आई. में न आना पड़े इसके लिए ओ.पी.डी. शुरू कर दी गई थी। मरीजों की तादाद को कम करने के लिए वर्ष 2015 में ही ओ.पी.डी. तैयार कर ली गई थी। सूत्रों की मानें तो 4 साल का यह प्रोजेक्ट इस वर्ष दिसंबर तक पूरा किया जाना है। 25 एकड़ में शुरू हुए इस प्रोजैक्ट की बिल्डिंग पर 200 करोड़ की लागत आ चुकी है। अस्पताल में अब तक 300 बेड बनकर तैयार हो चुके हैं।

 

449 करोड़ मंजूर :
सूत्रों की मानें तो वर्ष 2013 में संगरूर सैटेलाइट सैंटर के मैन अस्पताल को बनाने के लिए 449 करोड़ रुपए मंजूर किए गए, लेकिन तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद टैंडर का प्रोसैस शुरू हुआ, लेकिन दो वर्ष तक टैंडर प्रोसैस में देरी होने से पिछले वर्ष अक्तूबर में टैंडर अलॉट होने के बाद अस्पताल बनाने का काम शुरू हो पाया है। 500 बेड के इस अस्पताल में मरीजों के इलाज की हर सुविधा व एडवांस टैस्ट यहां उपलब्ध होंगे। सूत्रों की मानें तो बिल्डिंग वर्क पूरा होने के बाद अस्पताल की बाकी दूसरी जरूरतों को पूरा किया जाएगा। वहीं डाक्टरों की भर्ती के लिए कैंद्र सरकार अलग से बजट भी अलॉट करेगी।   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News