संचित पाटिल हैं डिजिटल मार्केटिंग का नया उभरता सितारा

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 04:11 PM (IST)

चंडीगढ़। आज के समय में जब हर चीज़ इंटरनेट और मोबाइल के ज़रिए लोगों तक पहुँच रही है, तब डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही ज़रूरी और तेज़ी से बढ़ता हुआ क्षेत्र बन चुका है। बड़े-बड़े व्यापारों से लेकर छोटे दुकानदार तक, सभी अब ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए अपने ग्राहकों तक पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में जो लोग इस क्षेत्र को अच्छे से समझते हैं, वे दूसरों के व्यापार को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
 
ऐसे ही एक युवा और ऊर्जावान उद्यमी हैं संचित पाटिल, जो अलिबाग नांदाईपाडा (भारत) से हैं। संचित एक सफल व्यवसायी, सामाजिक प्रभावकर्ता, व्यापारी और डिजिटल विपणन विशेषज्ञ हैं। वर्ष २०२१ में उन्होंने संच कम्युनिटी की स्थापना की, जो एक पूरा डिजिटल विपणन सेवा केंद्र है। इस संस्था ने बहुत ही कम समय में कई प्रसिद्ध व्यक्तियों, सार्वजनिक चेहरों और छोटे व्यापारों की ऑनलाइन पहचान को मज़बूत और प्रभावशाली बना दिया है।
संचित पाटिल हमेशा नई सोच और अनूठी डिजिटल रणनीतियों के साथ काम करते हैं। उनका मानना है कि सही दिशा और मेहनत से कोई भी व्यापार ऊँचाइयों तक पहुँच सकता है। उन्होंने अपने ग्राहकों को केवल डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ाया ही नहीं, बल्कि उन्हें वहाँ मजबूत पहचान भी दिलाई।
 
इसके साथ ही, संचित पाटिल पाटिल कॉटेज के भी स्वामी हैं, जो उनके उद्यमी सफर का एक और सुंदर पहलू है।
संचित पाटिल की कहानी हम सभी को यह सिखाती है कि अगर इच्छा शक्ति, मेहनत और सही मार्गदर्शन हो, तो कोई भी व्यक्ति छोटे गाँव से निकलकर बड़ा नाम बना सकता है। वे आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, विशेष रूप से उन युवाओं के लिए जो डिजिटल दुनिया में कुछ बड़ा करना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News