चार शराब ठेकों से भरे गए सैंपल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 10:33 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन): शराब की क्वालिटी को लेकर मंगलवार को एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमैंट की टीम ने चार ठेकों से शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी लैब में भेजे। कई दिन से शराब की क्वालिटी को लेकर शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को विभाग हरकत में आया और कई ठेकों में होलोग्राम चेक किए तो ये सही मिले जबकि बोतलों में भरी शराब की क्वालिटी में गड़बड़ी की जांच के लिए सैंपल लैब में भेजा गया। यदि लैब में सैंपल फैल आया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

2 लाख की पैनल्टी
पिछले दिनों भी डिपार्टमैंट ने चार ठेकों पर छापे मारे थे। यहां से बगैर होलोग्राम के बिक रही शराब की बोतल मिली थी। इसके बाद सैक्टर 22, 31 और डड्डूमाजरा की दो ठेकों के चालान काटे गए। मंगलवार को सुनवाई के बाद अफसर ने इन दुकानों पर दो-दो लाख की पैनाल्टी लगा दी है साथ ही बगैर होलोग्राम की सभी शराब की बोतलों को भी जब्त कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News