गाजीपुर डम्पिंग ग्राऊंड से मिला बरसाती नाले में बहे समीर का शव

Wednesday, Jun 21, 2017 - 09:28 AM (IST)

पंचकूला(चंदन) : पंचकूला पुलिस को मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि एक बच्चे का शव गाजीपुर डम्पिंग ग्राऊंड के पास पड़ा है। मौके पर पंहुची पुलिस ने जांच की तो शव सैक्टर-17 पंचकूला के बरसाती नाले में बहे बच्चे 6 साल के समीर का है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सैक्टर-6 के सामान्य अस्पताल में रखवाया और परिजनों को सूचित किया जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया।  

 

गौरतलब है कि सोमवार को हुई तेज बारिश में इंदिरा कालोनी सैक्टर-17 के बरसाती नाले में 6 साल का बच्चा बह गया था जिसको काफी ढूंढने के लिए पुलिस अभियान चला लेकिन मंगलवार सुबह को बहे बच्चे का शव गाजीपुर के डंपिंग ग्राऊंड के पास मिला। 

 

प्रशासन को बताया हादसे का जिम्मेदार :
समीर के पिता इस्तकार अहमद का कहना है कि प्रशासन की गलती के कारण उनके बच्चे की जान गई हैं। उसके बच्चे की मौत का जिम्मेदार प्रशासन है। परिजनों ने मांग की है कि उन्हें बच्चे की मौत पर उचित मुआवजा दिया जाए। परिजनों ने ऐलान किया है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलता वह बच्चे का संस्कार नहीं करेंगे। 

Advertising