भगवंत मान ने पद पर रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है, तत्काल इस्तीफा देना चाहिए: सुखबीर बादल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 09:38 PM (IST)

चंडीगढ़,(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि वह गृह मंत्री के रूप इस हद तक नाकाम रहे हैं कि अब ऐसा लगता है कि लॉरेंस बिश्नोई जैसे खूंखार गैंगस्टर राज्य चला रहे हैं।
अकाली दल अध्यक्ष ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक टी.वी. चैनल पर दिए गए साक्षात्कार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह स्पष्ट है कि गैंगस्टर द्वारा साक्षात्कार बङ्क्षठडा जेल में दिया गया था। इससे पता चलता है कि पंजाब की जेलों में आम आदमी पार्टी की हुकूमत नहीं चलती है, जहां गैंगस्टर खुलेआम मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि हत्याओं और जबरन वसूली की शेखी बघार रहे हैं। यह राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा जाने का स्पष्ट मामला है। इसीलिए भगवंत मान ने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है’।
सुखबीर बादल ने कहा कि यह बेहद ङ्क्षनदनीय तथा दुर्भाग्यपूर्ण है कि गैंगस्टर खुले तौर पर दावा कर रहा था कि उसके पास हर समय फोन उपलब्ध रहता है। गैंगस्टर ने यह भी कहा कि उसने अपने सहयोगी गुरलाल बराड़ और चचेरे भाई सचिन बिश्नोई के साथ सिद्धू मूसेवाला की हत्या की योजना बनाकर उसे अंजाम दिया था। बादल ने कहा, ‘यह सब साबित करता है कि आप पार्टी की सरकार ने उन्हें जेल में खुली छूट दे रखी है और वे जबरन वसूली रैकेट चलाने के अलावा हत्याओं की योजना बनाने के लिए जेलों का उपयोग कर रहे हैं’।
सुखबीर बादल ने बताया कि इंटरव्यू ऐसे समय पर आया है जब मूसेवाला परिवार ने सोशल मीडिया पर दिवंगत गायक का सुरक्षा कवच वापस लेने की जानकारी लीक करने वालों के खिलाफ सजा सुनिश्चित करने के अलावा अपने बेटे के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा, ‘पंजाबियों के एक बड़े वर्ग को लगता है कि बिश्नोई का इस्तेमाल निहित स्वार्थों के लिए मूसेवाला को बदनाम करने के लिए किया गया है’। उन्होंने कहा कि पंजाबियों को लगता है कि उनके मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में विफल रहने के अलावा गैंगस्टरों के आगे झुक कर उन्हें निराश किया है, जैसा कि अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला करने वाली भीड़ के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकारी की नाकामी देखी गई है। बादल ने मूसेवाला के परिवार को भरोसा दिलाया कि अकाली दल उनके बेटे के लिए न्याय की लड़ाई मे हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने मूसेवाला की विरासत को कलंकित करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के माध्यम से शुरू किए गए अप्रत्यक्ष मानहानि अभियान की भी ङ्क्षनदा की।
अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि जेल प्रशासन पर नियंत्रण बनाए रखने में आप पार्टी की सरकार की अक्षमता ने सांसदों को हैरान कर दिया है। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सांसदों ने उनसे बातचीत के दौरान पंजाब की जेलों में हुए घटनाक्रम पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, ‘पंजाब में पहले से ही उद्योग का एक बड़ा वर्ग अन्य राज्यों में पलायन कर चुका है, क्योंकि उनसे जबरन वसूली की जा रही है। पंजाब की जेल में हिरासत के दौरान लॉरेंस बिश्नोई को अपने आपराधिक साम्राज्य को आगे बढ़ाने के लिए दी छूट के कारण यह पलायन और अधिक बढऩे की संभावना है’।