पलवल में 7 नई रेत की खदनों की होगी ई-ऑक्शन, अवैध खनन पर लगेगी रोक : मूलचंद शर्मा

Wednesday, Apr 13, 2022 - 09:16 PM (IST)

चंडीगढ़,(बंसल): हरियाणा के खनन एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पलवल जिला में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगेगी, जिला में 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे 7 नई रेत की खदनों की ई-ऑक्शन होने जा रही है। इससे सरकार को भी रिवेन्यू का लाभ होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हीं के प्रयासों से इन नई खदनों की ई-ऑक्शन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हुई हैं। मूलचंद शर्मा आज चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

 


खनन मंत्री ने कहा कि खनन एवं भू-विज्ञान विभाग ने पलवल के मकसूदपुर, थंथरी, दोस्तपुर, प्रहलादपुर, चांदहट, सुल्तानपुर और काशीपुर में माइङ्क्षनग के लिए नई जगहों को चिन्हित किया है। इन जगहों पर माइङ्क्षनग के लिए ई-ऑक्शन होगी। इससे लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही इसके साथ-साथ जिन किसानों की जमीन इसमें आएगी, उन्हें भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में वैध माइङ्क्षनग शुरू होने से आसपास के लोगों को रियायती दरों पर निर्माण से जुड़ी सामग्री भी मिलेगी। खनन मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है कि पलवल जिला में कोई खदन ई-ऑक्शन के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। ऐसा करने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिला स्तर पर खनन विभाग से लेकर जिला उपायुक्तों तक को सख्त निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार का प्रथम उद्देश्य आम लोगों को निर्माण सामग्री उचित दर पर मुहैया करवाना है, इसकी पूॢत के लिए वैध माइन्स की ऑक्शन की जा रही है।

Ajay Chandigarh

Advertising