डी.जी.पी. ने किया ‘सुरक्षित’ होली खेलने का आग्रह

Saturday, Mar 27, 2021 - 08:11 PM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने कोरोना की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर नागरिकों से आग्रह किया है कि इस बार रंगों और खुशियों के पर्व होली को मनाते समय कोविड प्रोटोकॉल का सही से पालन करते हुए अत्यधिक सावधानी के साथ ‘सेफ होली’ मनाना सुनिश्चित करें।

 


होली के शुभ अवसर पर नागरिकों, पुलिस के समस्त अधिकारियों व जवानों सहित उनके परिवारों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्यौहार लोगों के जीवन में और अधिक रंग भरकर समाज में सद्भाव से रहने के लिए प्रेरित करता है।

डी.जी.पी. ने उम्मीद जताई कि इस बार लोग घर पर होली का त्यौहार भारी उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे। इस बार होली पर खुशियों भरे माहौल में सभी को अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा ऐहतियात बरतने की जरूरत है ताकि यह पर्व सभी के लिए खुशियों से भरा हो और सभी कोरोना संक्रमण से भी बचे रहें।

Vikash thakur

Advertising