शिअद से खफा, सांपला ने कहा हम गठबंधन धर्म के कारण चुप हैं
punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2016 - 12:17 AM (IST)

चंडीगढ़(भारद्वाज): बाबा नामदेव यूनिवर्सिटी कालेज (जिला गुरदासपुर) के उद्घाटन अवसर पर अनदेखी से नाराज पंजाब भाजपा अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा है कि गठबंधन धर्म के चलते हम चुप हैं। भाजपा गठबंधन धर्म निभाना जानती है लेकिन शिअद को चाहिए कि अपने सहयोगी के सम्मान का ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि रविवार के समारोह में उनके साथ हुए व्यवहार के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ अन्य लोग जिम्मेदार हैं।
सांपला के अनुसार इस बारे में उन्होंने मुख्य सचिव सर्वेश कौशल से नाराजगी जताई। वहीं गुरदासपुर के डी.सी. व एस.एस.पी. को भी अपने गुस्से से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इस बारे में वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बात करेंगे ताकि भाजपाइयों का पंजाब में सम्मान कायम रहे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा पूरी तरह से गठबंधन धर्म निभाएगी।