रॉयल चैलेंज की बोतल 50 रुपए महंगी बेचना पड़ा वाइन शॉप को भारी

punjabkesari.in Friday, May 27, 2016 - 02:11 AM (IST)

 चंडीगढ़, (बृजेन्द्र): सैक्टर-10 की एक वाइन शॉप को ग्राहक को रॉयल चैलेंज की बोतल 50 रुपए महंगी बेचने पर कंज्यूमर फोरम ने वाइन शॉप के खिलाफ सुनाए फैसले में आदेश दिए कि वह शिकायतकत्र्ता से वसूले अतिरिक्त 50 रुपए वापस करे। शिकायतकत्र्ता को हुई प्रताडऩा के रूप में 5 हजार रुपए भरे, वहीं अदालती खर्च के रूप में भी 5 हजार रुपए चुकाए। फोरम-1 की प्रैजीडैंट डा. मंजीत सिंह ने यह फैसला सुनाया है। सैक्टर-22बी के अमरजीत सिंह ने अक्तूबर, 2012 में सैक्टर-10 स्थित 21 फस्र्ट सेंचुरी एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड(वाइन शॉप) को इसके मैनेजर/प्रोपराइटर/आथोराइज्ड सिग्नेटरी के जरिए व युनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड, माल्या रोड, बेंगलूर को इसके मैनेजिंग डायरैक्टर के रूप में पार्टी बनाया था। 

 शिकायतकत्र्ता ने 15 जुलाई को सैक्टर-10 की इस शॉप से रायल चैलेंज (आर.सी.) व टीचर्स विस्की खरीदी थी जिसके लिए 350 रुपए व 1200 रुपए अदा किए। शिकायतकत्र्ता को पता चला कि रॉयल चैलेंज की बोतल पर 300 रुपए एम.आर.पी. अंकित था, जिसके लिए उससे 350 रुपए वसूले गए थे। उन्होंने शॉप पर इसकी शिकायत दी। जिस पर कार्रवाई नहीं हुई।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News