पंजाब यूनिवर्सिटी : रोज फैस्टीवल में नौजवानों ने की खूब मस्ती

Monday, Feb 10, 2020 - 11:49 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे तीन दिवसीय रोज फैस्टीवल रविवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन काफी संख्या में युवा व दर्शक पहुंचे। इस दौरान 158 वैरायटीज के 3400 गुलाब प्रदर्शित किए गए थे।

इन गुलाबों में ऑस्टर, पैंसी, लुपिन, रोज हाईब्रिड टी, कारनेशन, केल, मैरीगोल्ड, ढालियां, मैरीगोल्ड, बोनसाई, स्टॉक, सालवियां जैसे गुलाब की किस्में शामिल थी। फैस्टीवल के तीसरे रोज प्रिंस एवं रोज प्रिसेेंस, पेंटिंग कंपटीशन, फैंसी ड्रैसेस कंपटीशन आर्कषण का केंद्र रहे।

डांस कंपीटिशन में सोलो, डुईट व ग्रुप डांस में युवाओं ने खासतौर से मस्ती की। वहीं राईडस, पेंटिंग प्रदर्शनी, सपेरों की बीन, मटकी फोड़, फन गेम्स का भी युवाओं ने खूब मजा लिया। वहीं देर रात तक स्टार नाइट का दर्शकों ने मजा लिया।

Priyanka rana

Advertising