रोज फेस्ट: आखिरी दिन उमड़ा जन सैलाब, पुलिसवाले भी हुए परेशान

Monday, Feb 20, 2017 - 12:57 AM (IST)

चंडीगढ़, (कुलदीप): संडे के दिन जहां शहरवासियों ने रोज फैस्ट में गुलाबों की खूबसूरती का खूब आनंद लिया वहीं लोगों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा। 3 दिन तक चले रोज फैस्ट के दौरान यहां बाहर की सड़कों पर ट्रैफिक का खूब लोड़ देखा गया।

वहीं गार्डन के सामने व बैक साइड में पुलिस तैनाती के बावजूद लोग अपने वाहन कर रहे थे। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस की टो-इंग वैन उन गाडिय़ों को वहां से हटाने में लगी रही पर फिर भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। रोज फैस्टीवल के तीन दिन के आयोजन के दौरान पब्लिक को पॉर्किंग व्यवस्था से जूझना पड़ा।

हर जगह जाम:

सैक्टर-16 रोज गॉर्डन की फ्रंट, बैक व साइड की मेन सड़क पर तीन दिन जाम से लोगों को दिक्कत पेश आई। तैनात ट्रैफिक पुलिस के हैडकांस्टेबल ने बताया कि कोई सड़क किनारे वाहन पार्क कर चला गया तो टोइंग वैन के सहारे वाहन हटाए गए।

महिला का आईफोन चोरी-

वहीं, रोज-फेस्ट में मोहाली सैक्टर-78 से आई महिला जसबीर कौर का आईफोन 5 भी चोरी हो गया। उन्होंने भागकर तैनात पुलिसकर्मियों से शिकायत की। पी.सी.आर. पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए जिसके बाद संबंधित थाना पुलिस ने डी.डी.आर. भी दर्ज कर लिया।

 

Advertising