रॉक गार्डन की सोसायटी ने शराब लाइसैंस के लिए खर्चे 70 हजार

Wednesday, Dec 19, 2018 - 09:11 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : रॉक गार्डन की मैंटेनेंस एंड डिवैल्पमैंट के लिए बनी सोसायटी ने भले ही इसके उत्थान के लिए काम किया हो या नहीं लेकिन पैसे देकर शराब का लाइसैंस प्रोक्योर करने के लिए विवादों में जरूर आ गई। आर.टी.आई. एक्टीविस्ट आर.के. गर्ग ने इसकी जांच की मांग की है। सोसायटी ने शराब का उपभोग करने के लिए लाइसैंस हासिल करने पर 70 हजार रुपए की राशि खर्च की। 

आर.के. गर्ग ने वर्ष 2018 की जो बैलेंस शीट हासिल की है उसमें यह बात सामने आई है। मार्च 2018 तक की बैलेंस शीट में दिए गए इनकम और एक्सपेंडीचर के ब्यौरे से यह भी सामने आया कि सोसायटी ने शराब का लाइसैंस हासिल लेने के लिए अपने खाते से 70 हजार रुपए फीस के तौर पर खर्च कर दिए। इस रिकार्ड में कहीं भी यह चीज सामने नहीं आई कि सोसायटी ने शराब खरीदी या उपभोग की हो। गर्ग ने कहा कि जांच होनी चाहिए कि आखिर लाइसैंस किसके लिए लिया गया है।

Priyanka rana

Advertising