रोबोट ने बरकरार रखी औरत की फिर से मां बनने की चाहत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 07:54 PM (IST)

चंडीगढ़, (पाल) : रोबोटिक सर्जरी के जरिए 40 साल की महिला की बच्चेदानी से 14x18x18 सैंटीमीटर की रसौली निकाली गई। ऐसी सर्जरी नॉर्थ इंडिया में पहली बार हुई है। सर्जरी की खास बात यह है कि महिला चाहे तो फिर से मां बन सकती है जो इस सर्जरी की सबसे बड़ी चुनौती थी। गॉयनोकोलोजिस्ट प्रीति जिंदल ने बताया कि महिला की पहले ही दो सीजेरियन सर्जरी हो चुकी थीं और वह सिर्फ रसौली निकलवाना चाहती थी। साथ ही उन्होंने बताया कि सर्जरी काफी कठिन थी क्योंकि रसौलियां रक्त-वाहिकाओं से भरी होती हैं। अगर हम पारंपरिक खुली सर्जरी करते तो हमें नाभि से लेकर कूल्हे की हड्डी तक बड़ा चीरा लगाना पड़ता, जो मरीज के लिए काफी तकलीफभरा होगा। साथ ही उसे तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़त। वहीं सर्जरी में इंफैक्शन का खतरा काफी रहता है। रोबोटिक सर्जरी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सर्जरी के वक्त ब्लड का नुक्सान कम होता है और उसे हॉस्पिटल में भी कम वक्त बिताना पड़ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News