शहर में जहां कहीं भी रोड गली खराब, करें शिकायत, कर्मियों पर लेंगे एक्शन : ई.ओ.

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 12:13 PM (IST)

पंचकूला(आशीष) : बारिश के बाद शहर के विभिन्न सैक्टरों और गांवों की रोड गलियां पानी से भर गई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर निगम रोड गलियां साफ करने में फेल हो चुका है। नगर निगम ने दावा किया था कि शहर की रोड गलियां बारिश में साफ हो गई हैं।

PunjabKesari

शुक्रवार को हलकी बारिश के बाद सैक्टर-15 की रोड गली जाम होने से पानी भर गया। लोगों के वाहन पानी में फंस गए। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2, सैक्टर-14, 16 की रोड गली खराब पड़ी है। इसे भी ठीक नहीं किया है। सिटीजन वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान एस.के. नैयर ने बताया कि रोड गली ठीक करवाने के लिए लैटर लिखा है।

PunjabKesari

शहर में सैक्टर-15 सहित विभिन्न सैक्टरों की रोड गली जाम हैं। नगर निगम के ई.ओ. जनरैल सिंह  ने बताया कि अगर रोड गली खराब हैं तो लोग शिकायत करें। जहां सफाई नहीं हुई है वहां पर संबंधित कर्मचारियों पर एक्शन लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News