ट्रैफिक पुलिस 18 से मनाएगी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 11:47 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील) : चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चंडीगढ़ में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-21 मना रही है। सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा इसका थीम होगा। सड़क सुरक्षा माह के दौरान चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और कॉर्पोरेट संगठनों के साथ मिलकर किया जाएगा। इसमें साइकिल रैली, महिला दोपहिया सवार रैली, विभिन्न सड़क सुरक्षा मुद्दों पर सैमीनार, आयोजित किए जाएंगे।

 

सड़क सुरक्षा पर मीडिया, सड़क सुरक्षा स्किट नुक्कड़ नाटक, सी.टी.यू., हरियाणा, पंजाब रोडवेज बस ड्राइवरों, ऑटो रिक्शा चालकों, एन.एम.टी. ड्राइवरों, ओला, उबर, टैक्सी एसोसिएशनों, स्कूल बस ड्राइवरों,  स्विगी, जोमेटो, डोमिनोज के लिए कार्यशालाएं लगाई जाएंगी।

इसके अलावा यातायात और पी.सी.आर. अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, वाणिज्यिक वाहन चालकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर, पेंटिंग प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, विभिन्न एफ.एम. रेडियो और पीए सिस्टम पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News

Related News