...तो इस वजह से लोग काट रहे हैं आर.एल.ए. के चक्कर

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2016 - 12:34 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): रजिस्ट्रेशन एंड लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) के सैक्टर-17 स्थित ऑफिस में वाहनों की डुप्लीकेट आर.सी. और रिन्यूल ऑफ आर.सी. को बनवाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिन से यहां आने वाले लोगों को यह कहकर वापस भेजा जा रहा है कि सिस्टम अपडेट किया जा रहा है, ऐसे में अभी रिन्यूल ऑफ आर.सी. और डुप्लीकेट आर.सी. के फॉर्म जमा नहीं कर सकते। 
सैक्टर-45 निवासी मनविंद्र ने बताया कि उनकी कार की आर.सी. गुम हो गई है, इसीलिए उन्हें अब डुप्लीकेट आर.सी. बनवानी थी परंतु यहां आने पर उन्हें कहा गया कि सिस्टम की खराबी के कारण आज फॉर्म नहीं ले सकते अब आप सोमवार को आना। ऐसे ही सैक्टर-40 निवासी राजू को भी बी.ए. फॉर्म जमा करवाए वापस लौटना पड़ा। राजू ने बताया कि उन्होंने अपनी कार की आर.सी. रिन्यु करवानी थी लेकिन यहां आकर पता चला कि सिस्टम के बंद होने के कारण उन्हें वैसे ही वापस जाना पड़ रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News