‘हैफेड के उत्पाद मलावी और अफ्रीकी देशों में मचाएंगे धूम’

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 09:08 PM (IST)

चंडीगढ़, (पांडेय): हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) द्वारा निर्मित गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को अब अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी नई पहचान मिलेगी। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हैफेड मलावी और अन्य अफ्रीकी देशों को चावल और सरसों तेल के निर्यात करने के दिशा में बढ़ रहा है और इसके लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

 

हैफेड के प्रबंध निदेशक डी.के. बेहरा ने यह जानकारी भारत में मलावी के उच्चायुक्त मिस्टर जॉर्ज म्कोंडिवा के पंचकूला में हैफेड कॉर्पोरेट कार्यालय के दौरा करने के दौरान दी। मिस्टर जॉर्ज म्कोंडिवा ने हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत और प्रबंध निदेशक श्री डी.के. बेहरा तथा हैफेड के अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की।

हैफेड द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुए मलावी के उच्चायुक्त ने आश्वासन दिया कि चावल और सरसों तेल के निर्यात के लिए मलावी और हैफेड के बीच आपसी सहयोग बढऩे से निकट भविष्य में दोनों देशों को लाभ होगा। बैठक के दौरान खाद्यान्न की खरीद, प्रसंस्करण, विभिन्न उपभोक्ता उत्पादों के विपणन जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikash thakur

Recommended News

Related News