रिटायर कर्मियों को अभी सरकारी मकान नहीं करना पड़ेगा खाली, प्रशासन ने दी राहत

Saturday, May 23, 2020 - 11:48 AM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र शर्मा): रिटायर हो चुके कर्मी, जो लॉकडाऊन की वजह से दूसरा मकान नहीं देख पाए और अभी भी सरकारी आवास में ही रह रहे हैं, उन्हें प्रशासन ने राहत दी है। ऐसे कर्मियों को अभी सरकारी मकान खाली नहीं करना होगा। न ही उन्हें मार्च, अप्रैल और मई में किसी तरह की कोई पैनल्टी लगेगी। इस फैसले पर यू.टी. इम्प्लाइज हाउसिंग वैल्फेयर सोसाइटी ने प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर और एडवाइजर मनोज परिदा का आभार व्यक्त किया है। 

 

एडवाइजर मनोज परिदा ने ट्वीट कर बताया कि मकान खाली करने की तिथि भी आगे बढ़ जाएगी। सोसाइटी के प्रधान बलविन्दर सिंह और महासचिव डॉ. धर्मेन्द्र ने महासचिव डॉ. धर्मेन्द्र ने प्रशासन से मांग की है कि रिटायर्ड इम्प्लाइज  के पैंशनरी बैनिफिट जल्द से जल्द जारी किए जाएं।

pooja verma

Advertising