पिछले साल जिन 7 सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा शानदार, इस बार फिसड्डी

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 08:51 AM (IST)

चंडीगढ़(वैभव) : सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने वीरवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षा कर रिजल्ट की घोषणा की थी। इसमें शहर के सरकारी में रिजल्ट में 8.6 प्रतिशत बेहतर रहा था, लेकिन शिक्षा विभाग इस बात को अनदेखा कर रहा है, जिसमें 7 सरकारी स्कूल का रिजल्ट का ग्राफ फिसड्डी है। 

यह स्कूल वे हैं जिनका रिजल्ट पिछले वर्ष शानदार रहा था। विभाग कह कर अपनी पीठ थपथपाने में लगा है कि उसके रिजल्ट का ग्राफ सुधरा है। अगर ऐसा है तो फिर 7 स्कूलों के रिजल्ट में गिरावट क्यों आई। खराब रिजल्ट की वजह से इन स्कूलों की पढ़ाई करवाने के तरीके पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

इन स्कूलों का रिजल्ट गिरा :
जी.एम.एस.एस.एस.-44 में 113 बच्चों ने परीक्षा पास की है, जबकि 16 फेल हुए और 42 की कंपार्टमैंट आई है। पिछले साल पास प्रतिशत 87.50 फीसदी रही थी, जबकि इस वर्ष 21.42 फीसदी गिरकर यह 66.08 रह गई है। जी.एम.एस.एस.एस.-खुड्डा अलीशेर में 74 बच्चे पास हुए हैं, जबकि 27 की कपंार्टमैंट और 6 फेल हुए हैं। पिछले साल इस स्कूल की पास प्रतिशत 76.19 फीसदी था, जबकि इस वर्ष पास प्रतिशत 69.16 रही। 

जी.एम.एस.एस.एस.-19 मेें 494 छात्र पास हुए हैं, जबकि 11 बच्चेे फेल और 46 की कंपार्टमैंट आई है। पिछले वर्ष इस स्कूल की पास प्रतिशत 94.27 थी, जो 4.62 गिरकर 89.66 फीसदी रह गया है। जी.एम.एस.एस.एस.-46 में 314 बच्चे पास हुए, जबकि 71 की कंपार्टमैंट 26 बच्चे फेल हुए हैं। पिछले वर्ष इस स्कूल का पास प्रतिशत 80.37 फीसदी था, जो 4.97 घटकर 76.40 तक पहुंच गया है। वहीं जी.एम.एस.एस.एस.-20 में करीब 375 छात्रों ने परीक्षा पास की, जबकि 73 की कंपार्टमैंट और 23 बच्चे फेल हुए। 

वहीं पिछले वर्ष 80.89 पास प्रतिशत हासिल करने वाले इस स्कूल का पास प्रतिशत1.28 घटकर 79.62 फीसदी रहा। जी.एम.एस.एस.एस.-37 में 536 बच्चों ने परीक्षा पास की, जबकि 27 बच्चों की कंपार्टमैंट रही और 15 बच्चे फेल हुए। पिछले वर्ष इस स्कूल की पास प्रतिशत 93.88 थी, जो घटकर इस वर्ष 92.73 रह गई। वहीं जी.एम.एस.एस.एस.-16 में 456 बच्चोंं ने परीक्षा पास की और 6 बच्चोंं की कंपार्टमैंट आई, पिछले वर्ष पास प्रतिशत 98.76 थी, जो इस वर्ष 98.70 रह गई है।

गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-16 का भी गिरा ग्राफ :
शहर के सरकारी में टॉप के स्कूलों में शुमार गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-16 का रिजल्ट इस वर्ष खराब रहा। हर वर्ष स्कूल का रिजल्ट और स्कूलों के मुकाबले शानदार रहता था। टॉप स्कूलों में शुमार इस स्कूल के खराब रिजल्ट पर शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं। हालांकि इस स्कूल के कुछ छात्रों के अच्छे नंबर आए हैं लेकिन ओवरऑल रिजल्ट में जी.एम.एस.एस.एस.-16 के रिजल्ट का ग्राफ गिरा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News