CBSE 12 result : प्राइवेट स्कूलों का परिणाम रहा बेहतर

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 08:51 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : सी.बी.एस.ई. बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया, जिसमें अधिकतर प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। 

चितकारा इंटरनैशनल-25 :  
चितकारा इंटरनैशनल स्कूल सैक्टर-25 का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के टॉपर विवेक कुंडू रहें, जिन्होंने आर्ट्स में 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं कॉमर्स में अनमोल रतन कंबोज 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि नॉन- मैडीकल में आशीष रायजादा ने 86 प्रतिशत अंक हासिल किया। इसके साथ साथ कशिश शर्मा ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। 

माऊंट कॉर्मल-47 : 
माऊंट कार्मल स्कूल सैक्टर-47 के 138 छात्रों में से 135 छात्र परीक्षा में उतीर्ण हुए। कॉमर्स टॉपर वंशिका हरजाई रही, जिन्होंने कार्मस में 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। नॉन-मैडिकल में ऋत्विक सिंह ने टॉप किया जबकि मैडिकल में महकलीन कौर टॉप रही। दीक्षांत इंटरनैशनल, जीरकपुर : दीक्षांत इंटरनैशनल स्कूल जीरकपुर का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। 

के.बी.डी.ए.वी. सैक्टर-7 :
स्कूल के 93 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 87 छात्र फर्स्ट डिविजन लेकर पास हुए। इनमें से गार्गी त्यागी स्कूल में ऑल ऑवर टॉपर रही है। गार्गी ने कोर्मस में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 

साइंस स्ट्रीम में क्षितिज सिंह 95.60 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया हैं। जबकि नॉन- मैडिकल के प्रतीक ग्रोवर जो स्पोर्टस में भी एक्टिव हैं, ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 

स्पोर्ट्स के असीम गौतम ने नॉन-मैडीकल में 91.20 प्रतिशत प्राप्त कर बाजी मारी है। कुल मिलाकर स्कूल के एक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 19 ने 90 प्रतिशत से अधिक, 32 ने 85 प्रतिशत से अधिक, 48 ने 80 प्रतिशत से अधिक व 60 ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News