5वीं में फाजिल्का और 8वीं में गुरदासपुर रहे टॉपर

Wednesday, Mar 30, 2016 - 05:56 PM (IST)

मोहाली : शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को 5वीं और 8वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। फाजिल्का जिला पाचवीं के परिणाम में नंबर वन रहा है। जिसके 82.50 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 

 

वहीं, गुरदासपुर ने आठवीं के परिणाम में बाजी मारी है। जिले के 76.88 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ध्यान रहे कि पाचवीं व आठवीं की परीक्षा लेने वाला पंजाब देश का प्रथम सूबा बना है। वहीं, परीक्षा समाप्त होने के 14 दिनों भीतर रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित किया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने एससीइआरटी और समूह जिला शिक्षा अधिकारियों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी है। उन्होंने अध्यापकों को सम्मानित करने के साथ-साथ रिजल्ट की पूर्ण समीक्षा की रिपोर्ट भी तलब की है, जिसके लिए एक कमेटी गठित की गई है, जो पंद्रह दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। 

Advertising