फाइनल एग्जाम्स में प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए 20 कल्स्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी

Wednesday, Jan 23, 2019 - 11:54 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : शहर में स्कूल लैवल पर 1 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जिसकी शिक्षा विभाग ने सोमवार को डेटशीट भी जारी कर दी है। इस बार की परीक्षा में पहली बार शिक्षा विभाग कुछ बदलाव करने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने सभी कक्षाओं के प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी क्लस्टर्स को सौंपी है, जिन्हें सभी कक्षाओं के प्रश्नपत्र अपने स्तर पर तैयार करने होंगे। जिस क्लस्टर के अंतगर्त जो स्कूल आते हैं, उन सभी स्कूलों को एक जैसा प्रश्नपत्र पत्र आएगा।

6 से 8 स्कूलों को रखा हर क्लस्टर में 
 प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के 114 स्कूलों को 20 क्लस्टर्स में बांटा गया है। हर क्लस्टर के अंतगर्त 6 से 8 स्कूल आते हैं। यह क्लस्टर बच्चों की संख्या पर निर्भर करते हैं।  इतना ही नहीं, जिस समय एनुअल एग्जाम के लिए प्रश्नपत्र तैयार किया जाएगा, उस समय सभी क्लस्टर के एक्सपर्ट टीचर्स वहां पर मौजूद होंगे और उनकी सहमति से प्रश्नपत्र सैट किया जाएगा। ऐसे में पूरी उम्मीद रहती है कि क्लस्टर के एक्सपर्ट टीचर उन्हीं प्रश्न को प्रश्नपत्र में शामिल करेंगे, जो बच्चों को बेहतर तरीके से आते हैं। इससे स्कूलों के वार्षिक परिणाम बेहतर होने की भी उम्मीद है।

bhavita joshi

Advertising