कमाल है! बंदरों की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने शहरवासियों से की यह अपील...

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2015 - 07:06 PM (IST)

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में बंदरों की संख्या कम होने के बजाए लगातार बढ़ रही है। बंदरों की समस्या से पूरा शहर परेशान है। कुछ सेक्टरों और यहां तक की पंजाब यूनिवर्सिटी और पीजीआई तक में लोगों के लिए बंदर परेशानी का सबब बने हुए हैं। ऐसे में प्रशासन कुछ करने की बजाए शहरवासियों को सलाह दे रहा है कि लोग बंदरों को कुछ भी खाने के लिए ना दें क्योंकि एक बार जहां पर इनको खाने के लिए मिल जाता है वे यहां पर डेरा बना लेता है। इसके चलते अब प्रशासन और स्टाफ बंदर पकड़ने के लिए रखने की तैयारी में है। 

 
दरअसल फॉरेस्ट एरिया की तरफ पड़ते सेक्टरों में बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है और इनका कोई भी हल ढूंढने में अभी तक फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट पूरी तरह से फेल ही साबित हुआ है। इसके चलते पंजाब यूनिवर्सिटी, सेक्टर-11 के पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज और सेक्टर-7,8 की तरफ के रेजिडेंशियल और मार्केट के एरिया में सबसे ज्यादा बंदरों की शिकायतें पेश आ रही हैं। हाल ही में पीयू में भी स्टूडेंट्स लीडर वाइस चासंलर के सामने बंदरों की समस्या को उठा चुके हैं। वहीं डिपार्टमेंट की तरफ से एक लेटर भी पीयू को भेजा गया है। इसमें बंदरों को किस तरह से दूर रखना है उसके बारे में सुझाव दिए गए हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News